नीमच। जिले के मनासा क्षेत्र के पलासिया-नवलपुरा के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान कंजार्डा चौकी क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय कमलेश राठौर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, कमलेश बुधवार सुबह करीब 11 बजे कंजार्डा से मनासा जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई, इसी बीच रात लगभग साढ़े 9 बजे स्थानीय लोगों ने झाड़ियों के बीच एक पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर कंजार्डा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल भिजवाया। घटनास्थल से मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं कर रही और दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।