निंबाहेड़ा। सांवरिया जी मंदिर जाने वाले मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर अवैध वसूली और टोलकर्मियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, उज्जैन जिले से कार में सवार होकर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का टोलकर्मियों से विवाद हो गया। आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद टोलकर्मियों व उनके साथियों ने श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोल पर आए दिन अवैध वसूली की जाती है और विरोध करने वालों के साथ मारपीट की घटनाएँ हो रही हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सरकार से माँग की है कि ऐसे टोलकर्मियों और उनके सहयोगियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।