चित्तौड़गढ़। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस का कार्यक्रम सुभाष चौक में आयोजित किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला संरक्षक व मुंगाना धाम के महंत अनुज दास महाराज के सानिध्य एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री चित्तौड़ विभाग के पालक युधिष्ठिर सिंह मुख्य आतिथ्य व विहिप के जिला अध्यक्ष किशन पिछोलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
मंच पर उपस्थित संत अनुज दास महाराज, मुख्य वक्ता युधिष्ठिर सिंह व चित्तौड़ विभाग के मंत्री विश्वनाथ टाँक द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद उपस्थित सभी प्रांत विभाग जिला के पदाधिकारियों का उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता युधिष्ठिर सिंह हाडा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में देश के तमाम संतो की उपस्थिति में हुई विश्व हिंदू परिषद का मूल उद्देश्य धर्म की जय अधर्म का नाश प्राणियों में सद्भावना और विश्व का कल्याण के ध्येय वाक्य को ध्यान में रखकर की गई। उन्होंने कहा कि हम सभी श्री राम को मानने वाले लोग हैं लेकिन उनका सिर्फ नाम लेना ही काफी नहीं है श्री राम का जीवन हमारे लिए एक मार्गदर्शक होना चाहिए। आज के समय में हमारे पास राम का नाम और तस्वीर तो है लेकिन उनका चरित्र और आचरण हमारे जीवन में नहीं है यही कारण है कि आज हिंदू समाज संकट में है। आज हिंदू समाज लव जिहाद लैंड जिहाद धर्मांतरण जैसी घटनाओं से प्रभावित हो रहा है। क्योंकि हम अपने धार्मिक और पारिवारिक मूल्यों से भटक रहे हैं इसलिए सर्वप्रथम हमें अपने परिवार बहन बेटियों को सतर्क करना होगा और उन्हें अपने संस्कारों का ज्ञान देकर सही मार्ग दिखाना होगा।
महंत अनुज दास महाराज ने कहा कि जब-जब धर्म की हानि हुई है भगवान ने अवतार लिया है। उनका उद्देश्य हमेशा धर्म की रक्षा करना रहा है आज के समय में जब सनातन धर्म को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है उसमें सबसे बडी साजिश टीवी सीरियल और बॉलीवुड है जो अपने फिल्मों में लव जिहाद धर्मांतरण दिखाकर उसको बढ़ावा देते हैं।
संत ने यह भी कहा कि हिंदू समाज को जातियों में ना बांटकर सिर्फ सनातनी हिंदू हूं ऐसा कहना होगा, अन्यथा सनातन धर्म की रक्षा करना कठिन हो जाएगा। आज हम ब्राह्मण क्षत्रिय महाजन बन जाते हैं जो मुट्ठी भर हैं परंतु अगर हम संगठित होकर हिंदू बन जाए तो हम 100 करोड़ हैं जो एक महाशक्ति के रूप में है। अनुज दास महाराज ने यह भी चिंता जताई कि आज देश में लगभग 10 राज्यों में हिंदू समाज अल्पसंख्यक हो गया है उसी कारण से हिंदू समाज के युवा नशे की लत में डूबे हुए हैं और बेटियां लव जिहाद का शिकार हो रही है। इसलिए अब समय है हम अपने परिवारों को संस्कारित और संगठित करें धर्म और संस्कृति के संरक्षण के लिए सबसे पहले अपने घर और समाज से शुरुआत करनी होगी।
मुख्य वक्ताओं के उद्बोधन के बाद विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर सोनी, व जिला संयोजक मनोज साहू ने परिषद के संकल्प को दोहराते हुए सभी उपस्थित जनमानस का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में भारत माता की सामूहिक आरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में संघ के जिला संघ चालक अनिरुद्ध सिंह भाटी विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा सह प्रमुख मनोज सोनी विधि आयाम सदस्य मदन त्रिपाठी ,प्रांत धर्म प्रसार सह प्रमुख मुकेश नाहटा,योगेश दशोरा ,जिला उपाध्यक्ष मंजु लता जोशी ,दिलीप बारेगामा,मुकेश खटिक पंकज जीनगर गोपाल छिपा,दिलीप जोशी,रोहित सिंह राजपूत ज्ञानमल खटीक, विजय जगेटिया,प्रेम लड्ढा,सुमित हेड़ा,अंकुर सिंह भाटी,सागर व्यास आशीष वैष्णव जय सिंह वाघेला,बबलेश शर्मा , अशोक चौहान,विक्रम गवारिया,हीरा लाल भोई,महावीर कीर,अंकित सोनी,दीपक वर्मा,अशोक भोई,सचिन यती,महावीर जैन,विनोद पटवा,कान सिंह ,हमीर सिंह ,हिमांशु वैष्णव ,दीपक सैन, अमन खोखर,अमन गावरी, अमित मीणा, जोध सिंह , दीपक गंगवाल,राकेश खाब्या,मनीष कीर ,रूपेश गंगवाल,शियांश गोड़, राधा काबरा शीला भरड़िया,तारा धाकड़,पूर्वा साहू ,सुरेश झंवर, बद्रीलाल जाट , अनिल इनानी,ओमप्रकाश शर्मा , सीपी नामधरानी,श्रवण सिंह राव,गौरव त्यागी हर्षवर्धन सिंह रूद,राजन माली,राधेश्याम आमेरिया ,सतपाल दुआ,नारायण सोनी पुष्कर सोनी ,कन्हैया लाल खटिक,लक्ष्मी नारायण डाड,पुष्कर धाकड़ सहित कई कार्यकर्ता व सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री अभिनन्दन काबरा ने किया।