गुना। गुरुभक्त जैन समाज ने हनुमान चौराहा पर रेखा जैन निवासी सागर द्वारा जैन संतों एवं मुनियों के विरूद्ध व्हाट्सएप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अमर्यादित भाषा का उपयोग किए जाने पर इसके खिलाफ नारेबाजी करते हुए हनुमान चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में समाजजन, महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल होकर गुरु के प्रति समर्पण भाव प्रदर्शित करते हुए रेखा जैन के पुतले पर कालिख पोतकर अपना विरोध जताया। साथ ही समाज जनों ने कलेक्ट्रेट गुना पहुंच गुना एस डी एम शिवानी पाठक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का बाचन पुण्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र बजरंग गढ़ कमेटी अध्यक्ष एस के जैन ने किया ओर उन्होंने रेखा जैन निवासी सागर द्वारा मुनियों के विरूद्ध अमर्यादित भाषा का उपयोग करने को लेकर उसके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार जेल भेजे जाने हेतु प्रशासन से मांग की।