चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं महेन्द्र सिंह सिसोदिया अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ सुनील कुमार गोयल द्वारा उपकारागृह बेगूं का निरीक्षण किया गया। सचिव गोयल द्वारा रसोईघर, बैरक, शौचालय, स्नानागार आदि की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया तथा बंदी रजिस्टर की जांच की गई जो कि उचित पाई गई। उन्होंने द्वारा सभी बंदियों के लिए संचालित बंदी विधिक सहायता क्लिनिक के बारे में जागरूक किया एवं प्रत्येक कैदी से उसके जेल में आने के कारणों एवं उसकी तरफ से कोई वकील पैरवी कर रहा है अथवा नहीं आदि की जानकारी लेकर उन्हें विधिक सहायता आवेदन पत्र भरने हेतु प्रेरित किया। गया, ताकि बिना किसी रुकावट के समाज के किसी भी तबके से आने वाले व्यक्ति जो कि जेल में निरुद्ध है, को अति शीघ्र न्याय मिल सके। निरीक्षण के दौरान पैनल अधिवक्ता भारती गहलोत एवं ताल्लुका सचिव लक्षिता पालीवाल उपस्थित रहे।