चित्तौड़गढ़। शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की 194वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूवा क्षत्रिय लोधा समाज विकास समिति द्वारा शनिवार 23 अगस्त को विविध झाँकियों के साथ पांचवी भव्य कलश-शोभायात्रा यात्रा निकाली जाएगी।
जिला मीडिया प्रभारी शिवप्रकाश लोधा ने बताया कि शनिवार को प्रातः 10 बजे सेंती स्थित चमत्कारी सांवरिया मन्दिर से पूजा अर्चना कर अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की कलश-शोभयात्रा यात्रा, विविध प्रकार की झाँकियों के साथ गाजे बाजे से रवाना होगी। शोभायात्रा सैंती, प्रतापनगर, रेल्वे ओवरब्रिज, कलेक्ट्री चौराहा, पुरानी पुलिया, सुभाष चौक, गोलप्याऊ से टर्न लेकर चंद्रलोक सिनेमा, कुमावत पंचायत भवन, सिटी पेट्रोल पम्प होते हुए पद्मिनी मोल के पीछे स्थित महेश वाटिका में पहुँचेगी जहाँ सभा आयोजित होगी और प्रतिभाओं का सम्मान होगा।
कार्यक्रम को लेकर गांव-गांव में प्रचार-प्रसार, पोस्टर विमोचन सहित अधिकाधिक समाजजनों को आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव लोधा, युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार लोधा पंचवटी, उपाध्यक्ष हरीश लोधा घोसुंडा, दुर्गेश लोधा धनेत, रतन लोधा बिलिया, सहसचिव बदरी लोधा मानपुरा, कोषाध्यक्ष रामराज लोधा चंदेरिया, संगठन मंत्री जसराज लोधा सैंती, संगठन मंत्री राजू लोधा मानपुरा, विधि सलाहकार आनन्द लोधा, मीडिया प्रभारी शिव प्रकाश लोधा लक्ष्मीपुरा, सह मीडिया प्रभारी अशोक लोधा लालजी का खेड़ा, पटेल सोहन लोधा, पूर्व विधि सलाहकार राजेंद्र लोधा, फूलचंद, देवीलाल, शंकर, प्रकाश, कालू, भेरू आदि द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।