मनासा। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जालिनेर, बामणी, अरनियामाली, अचलपुरा, ढाकनी, खेतपालिया सहित कई गाँवों के किसानों ने विधायक अनिरुद्ध माधव मारू को ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी कि सोयाबीन की फसल में पिला मोजैक कीट के प्रकोप से भारी नुकसान हुआ है।
विधायक मारू ने बताया कि किसानों की शिकायत पर उन्होंने तुरंत कलेक्टर को प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग भी की है।
विधायक ने कहा कि किसानों की फसल हानि संबंधी पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को अवगत करा दी गई है और प्रभावितों को राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।