नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र के सिमखेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 30 वर्षीय युवक की जेसीबी मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक अपने खेत पर काम कर रहा था, तभी अचानक यह हादसा हुआ। सिमखेड़ा निवासी पवन पिता रमेश बावरी अपने खेत में जेसीबी मशीन पर कुछ काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार जेसीबी मशीन का एक भारी हिस्सा अचानक टूटकर उनकी गर्दन पर गिर गया। यह चोट इतनी गंभीर थी कि पवन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद, पवन को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया और पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।