महिदपुर। माँ क्षिप्रा के पावन तट पर विराजित श्री धूर्जटेश्वर महादेव ग्राम धुलेट भाद्रपद मास के द्वितीय सोमवार 18 अगस्त को बाबा धूर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी परंपरानुसार मंदिर प्रांगण से शाही सवारी के आयोजक मंदिर के महंत राजेंद्र भारती मंदिर पुजारी आदित्य भारती द्वारा पूजन - आरती कर बाबा को सुसज्जित पालकी में विराजित कर प्रस्थान किया जो की महिदपुर नगर में संत जूना चोपड़ा हनुमान मंदिर पर जाकर मंदिर के महंत बालकानंद जी भारती महाराज के द्वारा सवारी का पूजन आरती के पश्चात विधिवत नगर प्रवेश हुआ जो की नगर के प्रमुख मार्गाे नारायणा धाम तिराहा, पुराना बस स्टैंड, विजय स्तंभ, महात्मा गांधी मार्ग ,श्री घोड़ा पछाड़ भैरव शक्तिपीठ, शहीद भगतसिंह चौक, कोठारी भवन, श्री रणजीत हनुमान चौक, जवाहर मार्ग, सोगानी चौक, घाटी मोहल्ला होते हुए किला घाट पहुंचकर श्री तारकेश्वर महादेव का सवारी के आयोजक महंत राजेंद्र भारती एवं पुजारी आदित्य भारती द्वारा पूजन अर्चन कर आरती के बाद पुन वापसी किला गेट स्थित श्री बुधवारीया हनुमान जी, महालक्ष्मी मंदिर देवी जी, तिलक पथ, श्री रणजीत हनुमान मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, सरदार वल्लभभाई पथ, शहीद भगतसिंह चौक, घोड़ा पछाड़ भैरव चौक, श्री राधाकृष्ण मंदिर पंजाबी समाज, रामलीला मैदान होते हुए होते हुए ग्राम धुलेट श्री धूर्जटेश्वर महादेव मंदिर की ओर प्रस्थान किया।
शाही सवारी में परंपरा अनुसार निकलने वाले स्थानीय अखाड़े श्री बजरंग व्यायाम शाला महिदपुर, श्री जगदीश व्यायाम शाला घोड़ा पछाङ महिदपुर के पहलवानों ने हैरत अंगेज प्रदर्शन किया।
सवारी में जय महावीर व्यायाम शाला माधवपुर , श्री केसरी नंदन व्यायाम शाला महिदपुर के पहलवानों द्वारा आकर्षक प्रदर्शन किया गया।
श्री धूर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी में नगर के भक्त जनों ने बाबा की अगवानी के लिए पलक पावडे बिछाकर पुष्पवर्षा कर बाबा की अगवानी की एवं मंगल कामना का आशीर्वाद लिया।
विदित हो कि बाबा श्री धूर्जटेश्वर महादेव की सवारी अपने परम्परागत वैभव के साथ आदिकाल से चली आ रही है जिसका आयोजक संचालन महंत परिवार द्वारा किया जाता है वर्तमान में महंत राजेंद्र भारती एवं मंदिर पुजारी आदित्य भारती सारे आयोजनों का दायित्व बखूबी निभाते आ रहे हैं।
सवारी में प्रशासन के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजय हिगे,अनुभागीय अधिकारी पुलिस सुनील कुमार बरकड़े, विद्युत मंडल के हेमेश बंसल, नगर पालिका सीएमओ राजा यादव उप जेल अधिकारी मनोहर बारेकर, सीईओ विकासखंड अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग सभी अपने दल बल के साथ सवारी में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
नगर के सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक मंचों के द्वारा भोले बाबा की अगवानी कर मंगल कामना का आशीर्वाद लिया।
सवारी मार्ग पर पोहा, फरियाली खिचड़ी, फरियाली खीर, केला इत्यादि प्रकार से सवारी में सम्मिलित भक्तजनों के स्वल्पाहार की व्यवस्था भी जनमानस के द्वारा की गई थी।
देर रात्री सवारी के विराम के पश्चात महंत राजेंद्र भारती एवं पुजारी आदित्य भारती के द्वारा सवारी में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से किए गए सहयोग के प्रति सभी जन एवं सभी संगठनों का आभार व्यक्त किया।