निंबाहेड़ा। नगर में हर वर्ष की इस वर्ष भी अंजुमन इस्लाम कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को हिन्दू मुस्लिम एकता का पर्व मोहर्रम के 40वें दिन चहल्लुम के अवसर पर नगर के विभिन्न अखाड़ो के साथ ताजियों का करवा बड़ी शानो शौकत के साथ शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला गया जो नगर के कच्ची बस्ती से ओर अन्य बस स्टैंड केंची चौराहा नूरमहल मेवाती मोहल्ला बाबू बस्ती से होते हुवे मंडी चौराहा सहित विभिन्न मार्गों से होकर निकला
आपको बता दे कि हजरत इमाम हुसैन की करबला में शहादत के 40वें दिन के उपलक्ष्य में निकले ताजियों के जुलूस में अखाड़ो में नवयुवकों ने ढोल-ताशों की थाप पर हैरत अंगेज करतब दिखाए और या हुसैन मोला हुसैनश् हुसैन जिंदाबाद के नारे लगाते हुवे झूमते रहे वन्ही दूरदराज से आये हुवे जायरीनों के लिए समाजजनों ने जगह जगह लंगर ओर छबीले लगाकर शरबत पिलाने का पुख्ता इन्तजाम किया गया।
साथ ही जुलूस के दौरान बैण्ड-बाजों की धुन पर श्हम हैं हिन्दूस्तानीश् और अन्य राष्ट्रीय तरानो से नगर में बड़ी धूम रही और विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में जुलूस में आये नगरवासियों सहित दूरदराज से बड़ी संख्याओ में अकीदतमंदो ने ताजियों पर लोबान अगरबत्ती और फूलो के सेहरा चढ़ा कर ताजियों के नीचे से निकलकर अपनी मन्नतें माँगने ओर मन्नन पूरी होने पर अपनी इच्छाओं अनुसार चढ़ावा चढ़ाकर अपना शीश नवाकर दुवाएं मांगने का सिलसिला निरन्तर जारी रहा वन्ही जुलूस के दौरान विभिन्न स्थानों पर अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों की दस्तारबंदी के साथ गुलपोशी कर स्वागत किया गया वन्ही अंजुमन कमेटी के सदस्यों दुवारा भी नगर के सभी अखाड़ो के उस्तादों ओर खलिफाओ सहित मोहहर्म कमेटी के उस्तादों की दासफार बन्दी की गई
वन्ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों और सशस्त्र पुलिस फोर्स की चप्पे चप्पे पर तैनाती की गई।