नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज सद्भावना दिवस मनाया गया। शासन के निर्देशानुसार 20 अगस्त जो कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधीजी जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दिन भारत में राष्ट्रीय एकता, शांति, सहानुभूति और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा कॉलानी ने महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों एवं छात्रों को सद्भावना शपथ दिलवाई। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि सद्भावना पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें मुख्य है पोस्ट निर्माण प्रतियोगिता स्लोगन लेखन प्रतियोगिता निबंध लेखन प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता इन सभी प्रतियोगिताओं की सूचना महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाएगी और इन प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं के साथ-साथ सहभागिता करने वाली छात्राओं को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। सद्भावना पखवाड़े के समापन पर ऑनलाइन सद्भावना क्विज आयोजित की जाएगी, जिसकी लिंक सभी कक्षाओं में प्रसारित की जाएगी।