रायसेन। शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में बुधवार को फ्री नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के डॉ. राजेश्वर तिवारी अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंचे। प्राचार्य कमलेश नरवरे की उपस्थिति में सभी कक्षाओं में जाकर छात्राओं की आंखों की जांच की गई। इस दौरान कई छात्राओं की आंखों में समस्या थी।
773 में से 78 को चश्मे की जरूरत
स्कूल में कुल 773 छात्राओं की आंखों का चेकअप हुआ। इसमें से 78 छात्राओं को देखने में समस्या हो रही थी। इन सभी छात्राओं को जिला अस्पताल में आगे की जांच और चश्मा नंबर की जांच के लिए बुलाया गया है। जांच के बाद छात्राओं को चश्मा बनाकर दिया जाएगा।
मोबाइल फोन से होता है नुकसान
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं को मोबाइल फोन से होने वाले नुकसान और आंखों की सेफ्टी के बारे में जानकारी दी। डॉ. तिवारी ने छात्राओं को आंखों की देखभाल के लिए कुछ टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि आंखों को हाथों से नहीं, बल्कि साफ कपड़े से साफ करना चाहिए। आंखों को दिन में कई बार साफ पानी से धोना चाहिए। शिविर में जरूरतमंद छात्राओं को निःशुल्क दवाएं भी बांटी गईं।