नीमच। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए हरित अभियान एवं एक बगिया माँ के नाम अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा जाजूसागर बांध पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा पार्षदों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के दौरान हरकियाखाल बालाजी मंदिर के पुजारी, पार्षद गणों तथा नगरपालिका के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मिलकर करीब 5000 सीड्स बॉल (नीम पौधों के) जाजूसागर बांध पिकनिक स्पॉट क्षेत्र के पास जंगल में फेंके गए और गड्ढों में रोपित किए गए। इस पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
डेम स्थल का निरीक्षण-
चोपड़ा ने इस दौरान डेम स्थल का निरीक्षण कर कई निर्देश दिए। उन्होंने पिकनिक स्पॉट तक सड़क निर्माण, पिकनिक स्थल पर पैवर ब्लॉक लगाने तथा पाल पर टूटी कुर्सियाँ हटाकर नई कुर्सियाँ लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-
निरीक्षण एवं पौधारोपण कार्यक्रम में नगरपालिका पार्षद रामचंद्र धनगर, रुपेंद्र लोहिया, आलोक सोनी, योगेश कवीश्वर, विष्णु राठौर, विनीत पाटनी, समाजसेवी संतोष चोपड़ा, गजेंद्र शर्मा (कोकू), राजस्व अधिकारी संजय पाटीदार, टेकचंद बुनकर, एनयूएलएम प्रभारी प्रवीण आर्य, बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन, राजस्व उपनिरीक्षक रामचंद्र सिंदल, हेमंत सिसोदिया, रवि भंडारी सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।
नारे और संदेश
कार्यक्रम के दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए नारे लगाए “साँसें हो रही कम, पेड़ लगाएँ हम”
“वृक्ष लगाना कर्म हमारा, इन्हें बचाना धर्म हमारा”
नपाध्यक्ष का संदेश-
इस अवसर पर नपाध्यक्ष चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में नगरपालिका द्वारा वनों के विकास और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए जगह-जगह पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। आज जाजूसागर बांध क्षेत्र में 5000 सीड्स बॉल के माध्यम से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि ये सीड्स बॉल आने वाले समय में पौधे का रूप लेकर हरितिमा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।