नीमच। शहर के बघाना थाना अंतर्गत अरनिया कुमार में जन्मदिन मनाने को लेकर चंदा नहीं देने पर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम गोविंद कैथवास पिता उदय लाल केथवास है। घटना शाम करीब 6रू00 बजे की है। परिवार जनों ने बताया कि गोविंद कैथवास ना सुन सकता है ना बोल सकता है। उससे कुछ लोगों ने रास्ते में रोक कर जन्मदिन मनाने के लिए रुपए मांगे। जब वह रुपए नहीं दे पाया तो उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। गोविंद की पीठ पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया। उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। गोविंदा के हाथ पैर और जबड़े पर गंभीर चोटें आई है। परिवारजन गोविंद को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे हैं। गोविंद की मां का कहना है कि बघाना थाने पर हमारी शिकायत भी दर्ज नहीं की गई। पुलिस से इस मामले में तुरंत उचित कार्रवाई की दरकार है।