चित्तौड़गढ़। चारभुजा जन्माष्टमी के मेले में दहशत फैलाने व आरएपीपी प्लान्ट के ठेकेदारों से चौथ वसुली करने की नियत से आरोपी नवीन मोदी उर्फ टोनी को एक अवैध पिस्टल व एक जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि एएसपी रावतभाटा भगवतसिंह हिंगड व डीएसपी रावतभाटा कमलप्रसाद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी रावतभाटा रायसलसिंह पुनि के निर्देश पर चारभुजा जन्माष्टमी के मेले में कानुन व्यवस्था डयुटी हेतु लगाये हुये पुलिस जाप्ता एएसआई भारतसिंह, हैड कानि. विकमसिंह, कानि. रामअवतार, दानवीर को सूचना मिली की एक व्यक्ति बप्पारावल चौराहे पर संदिग्ध अवस्था में घुम रहा हे जिसके पास कोई अवैध वस्तु हो सकती हे। सुचना पर पुलिस टीम बप्पारावल चौराहे पर पहुंची तो उक्त व्यक्ति बावर्दी जाप्तें को देखकर चारभुजा पुलिस चौकी की तरफ भागने लगा जिसको पकडकर तलाशी ली गई तो उसके पहनी हुई जिन्स पेन्ट की जेब में एक पिस्टल व एक 01 जिन्दा कारतुस मिला। उक्त व्यक्ति के कब्जे में मिले पिस्टल व कारतूस को जब्त कर आरोपी 28 वर्षीय नवीन मोदी उर्फ टोनी पुत्र अनिल मोदी उम्र 28 साल निवासी मारूतीनगर चारभुजा थाना रावतभाटा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से हथियार खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में विस्तृत अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में विशेष योगदान कानि. रामअवतार का रहा।