BREAKING NEWS
NEWS : बस्सी से सांवरियाजी तक की दो दिवसीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NEWS : सैनिक स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल.. <<     KHABAR : सेमली ईस्तमुरार के ग्रामीणो ने कारवाई को.. <<     KHABAR : बीमा कंपनी द्वारा धोखाधड़ी का मामला आया.. <<     माउंट आबू में भालुओं का बढ़ता आतंक, SDM ने बुलाई.. <<     KHABAR : यदुवंशी नारायणी सेना जिला कार्यकारिणी का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : एमपी सरकार को संविदा कर्मचारियों की.. <<     KHABAR : यूरिया के लिए किसानों का चक्काजाम,.. <<     गूंगे-बहरे और मानसिक रूप से अस्वस्थ मासूम राज.. <<     मुरैना में अवैध ट्रैक्टर से जाम की स्थिति.. <<     KHABAR : आज काम पर लौट सकते हैं तहसीलदार-नायब.. <<     शिवपुरी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 1.0 3.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : दिल्ली में कांग्रेस जिला अध्यक्षों का.. <<     शाजापुर में अंबेडकर नगर के बोर्ड पर तोड़फोड़,.. <<     BIG NEWS : किसानों ने फसल बीमा की मांग को लेकर.. <<     KHABAR : 57 किसानों को मिल पाई खाद, सर्वर ठप, बड़वानी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
August 18, 2025, 3:00 pm
KHABAR : 57 किसानों को मिल पाई खाद, सर्वर ठप, बड़वानी के तलून खाद केंद्र पर पहुंचे कांग्रेस विधायक, बोले- कालाबाजारी हो रही, पढे़ खबर 

Share On:-

बड़वानी। खरीफ की फसलों को जब सबसे ज्यादा खाद की जरूरत है, तब बड़वानी जिले में खाद का संकट गहरा गया है। सोमवार को शहर के पास तलून स्थित एमपी एग्रो के एकमात्र नकदी खाद केंद्र पर किसानों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ा।


केंद्र पर सैकड़ों की भीड़ के बीच केवल 57 किसानों को पांच-पांच बोरी यूरिया मिलने के बाद सर्वर ठप हो गया, जिससे किसानों में भारी गुस्सा देखा गया। तलून खाद केंद्र पर खाद नहीं मिलने और कम मात्रा में वितरण की शिकायत पर कांग्रेस विधायक राजन मंडलोई मौके पर पहुंचे। उन्होंने केंद्र प्रभारी से बात की। इस दौरान पता चला कि खाद का स्टॉक नहीं आ रहा है। विधायक ने बताया कि तलून में पाटी और सिलावद के लोग भी कई किलोमीटर दूर से यहां खाद लेने के लिए आ रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही।


ना बैठने की और ना ही पीने के पानी की व्यवस्था
विधायक मंडलोई ने कहा कि खाद केंद्र पर किसानों के लिए ना तो बैठने की व्यवस्था है, ना ही पीने के पानी की। इस कारण किसान मजबूरन बाहर के होटलों और निजी जगहों पर जाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। उन्होंने जिला अधिकारियों पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए सरकार को भी घेरा।


जब विधायक ने केंद्र प्रभारी से पूछा कि अधिकारी बैठक में पर्याप्त खाद होने का दावा करते हैं तो उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा, ष्भीड़ तो आज ही लगी है।ष् इस पर किसानों ने कहा कि वे तो रोज ही लाइन में लग रहे हैं। केंद्र प्रभारी ने बताया कि सभी किसानों को खाद मिले, इसलिए प्रति एकड़ पांच से छह बोरी खाद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के माध्यम से जिले में खाद की मांग की गई है।


खाद की किल्लत पर विधायक ने सरकार को घेर
विधायक राजन मंडलोई ने कहा कि खरीफ सीजन में हर साल यह किल्लत सामने आती है, जिसे वह हर बार विधानसभा में उठाते हैं। उन्होंने कहा कि खाद के लिए किसानों को रात भर जागना पड़ता है, भूखे-प्यासे लाइन में खड़ा होना पड़ता है। कई बार मारामारी भी होती है।


उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ चुनावों के समय बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन बाद में किसानों पर ध्यान नहीं देती। उन्होंने जोर देकर कहा कि अधिकारियों ने जिला पंचायत की बैठक में पर्याप्त स्टॉक का दावा किया था, लेकिन केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं होती है।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE