मनासा। देवरी खवासा सोमवार को श्री कृष्ण मटकी फोड़ समिति के सदस्यों के द्वारा द्वारा एक अहम निर्णय लिया गया। जिसमें गांव देव नारायण मंदिर निर्माण कार्य चल हे उसमें जन्माष्टिम का पर्व मनाने पश्चात सभी सदस्यों के द्वारा हिसाब कर नव निर्माण मंदिर में 64 हजार 740 रुपए सर्व सहमति से दान किए श्री कृष्ण मटकी फोड़ समिति पिछले 3 ओर 4 साल से ये भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखकर किया जा रहा हे उसका पैसा आज अभी सदस्यों के द्वारा देव नारायण मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दिया सभी सदस्यों का देव नारायण मंदिर निर्माण समिति के द्वारा आभार व्यक्त किया गया श्री कृष्ण मटकी फोड़ समिति में 21 सदस्य हे पर सदस्य पर 300 रुपए की राशि रखी हुई थी कार्यक्रम संपन्न के बाद बचत राशि को देव नारायण मंदिर में दान कर दिया इस पुनीत कार्य के लिए गांव के वरिष्ठ जनों सभी कृष्ण मटकी फोड़ समिति सदस्यों की प्रशंसा की।