चित्तौड़गढ़। रविवार को डूंगला थाने की पुलिस चौकी देलवास का राजस्थान के सहकारिता एवं उड्डयन मंत्री गौतम दक ने उद्घाटन किया।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस थाना डुंगला जिला चितौडगढ के अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली नवनिर्मित पुलिस चौकी देलवास के भवन का सहकारिता एवं उड्डयन मंत्री राजस्थान सरकार गोतम कुमार दक ने ग्रामीणजनों एवं पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में झांझलवास मौड स्थित देलवास पुलिस चौकी का रिबन काटकर तथा पुलिस चौकी देलवास का उद्घाटन पट्टिका लगाकर उदघाटन किया।
इस अवसर पर थानाधिकारी डुंगला अमृतलाल उ.नि. व स्टाफ एवं आस पास के ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे। मंत्री गौतम दक व थानाधिकारी डुंगला द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों से अपराध की दुनिया से दूर रहने व नशे से दूर रहने की अपील की।