मंदसौर। कलाकार अक्षित नलवाया ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक महीने में अखबारों पर 1 हजार से ज्यादा पेंटिंग्स बनाकर 3 हजार 500 वर्गफुट का कला कैनवास तैयार किया है।
मंदसौर की कलेक्टर अदिति गर्ग ने अक्षित की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। अक्षित युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं।
सिक्कों, नारियल, मोरपंख, चॉक और पत्थर पर भी बनाईं कलाकृतियां
अक्षित ने बताया कि डॉ. कलाम का जीवन संघर्ष और प्रेरणा से भरा है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त की और मिसाइल मैन बनकर देश का गौरव बढ़ाया। लोटस वैली स्कूल से कला यात्रा शुरू करने वाले अक्षित ने कोविड काल में भी अपनी कला साधना जारी रखी। उन्होंने सिक्कों, नारियल, मोरपंख, चॉक और पत्थर जैसी अलग-अलग सामग्रियों पर कलाकृतियां बनाईं।
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने सोशल मीडिया पेज पर किया शेयर
अक्षित की कला का एक उदाहरण उनका भगवान पशुपतिनाथ का डूडल आर्ट है, जिसे मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने अपने आधिकारिक पेज पर प्रदर्शित किया। अक्षित का लक्ष्य है कि वे अपनी कला को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएं और मध्यप्रदेश का नाम रोशन करें।