गरोठ। तहसील के किसानों के साथ बीमा कंपनी द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी ने किसानों से प्रीमियम के रूप में काटे गए पैसे को ही वापस दिया है, जिससे किसानों में भारी नाराजगी है। कई किसानों के खातों में पैसे नहीं आए या फिर बहुत कम राशि आई है! किसाने का कहना है कि काम के समय एक थोडी राशि कै लिए इधर उधर भटक रहै है! घंटो भर लाईनो मे खडे है। जैसे कि एक हेक्टेयर के लिए 500 रुपये से लेकर हजार रुपये तक। कुछ किसानों के खातों में 30 हजार रुपये भी आए हैं।
किसानों की शिकायतें
कई किसानों को बहुत कम मुआवजा मिला है। कंपनी ने प्रीमियम की राशि ही वापस की है। धोखाधड़ी के आरोप- किसानों ने बीमा कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। बीमा कंपनी के खिलाफ जांच शुरू करे और कार्रवाई करै किसानों ने प्रशासन को बीमा घोटाले की जांच करे।