नीमच। मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजना कर्मकार मण्डल में सभी गरीब मजदुर श्रमिक वर्ग अपना पंजीयन अवश्य कराए। ताकि आपकी लडकी की शादी के लिए 51000 हजारों रुपये शासन की ओर से दिये जाते हैं। उस योजना का लाभ आपको मिले। उक्त बात शैख़ सैय्यद पठान जिला कमेटी के सदर सलीम खान ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि सभी मजदुर भाई अपना पंजीयन अवश्य चेक कर ले। कि उसका पंजीयन वैध हैं। या अवैध। जिस किसी भी भाई ने अगर नहीँ कराया हैं तो नवीन पंजीयन की कार्यवाही बिना समय गवाए तुरंत पंजीकृत कराएं। पंजीकृत परिवार की बेटी को शादी के लिए 51000 हजार रुपये शासन की ओर से दिये जाते हैं।जो सीधे लडक़ी के बाप के खाते में जमा होते हैं। जिससे गरीब परिवार को सहारा मिलता है।योजना का लाभ लेने के लिए शादी से एक महीना पहले आवेदन करना चाहिए ताकि योजना का लाभ मिल जाए।पंजीयन में लगने वाले दस्तावेज 1 पंजीयन की फ़ोटो कॉपी 2 पिता का आधार कार्ड 3 बैंक पासबुक की फ़ोटो कॉपी 4 जन्मप्रमाण पत्र। 5 लडका लडक़ी के आधारकार्ड़ 6 शादी कार्ड।
आदि दस्तावेज लगाकर शासन की योजना का लाभः उठाए। शादी से पहले समय रहते कार्यवाही पूरी कर ले ताकि वक़्त पर भटकना नहीँ पड़े।