बरखेड़ा पंथ। क्षेत्र के किसानों ने फसल बीमा की मांग को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। दिनांक 19 अगस्त 2025, मंगलवार को बरखेड़ा पंथ एवं खात्याखेड़ी सहित आसपास के गांवों के किसान एकजुट होकर तहसील कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जाएगा।
गांव के किसानों ने बताया कि आसपास के गांव पिपलिया सोलंकी सोनी रूपी जलोदिया सुठोद सहित सभी गांव में फसल बीमा योजना की राशि किसानों के खाते में पहुंच गई है लेकिन सिर्फ बरखेड़ा पंथ व खात्याखेडी गांव में यह राशि नहीं पहुंची है।
कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे सभी किसान बालाजी मंदिर बरखेड़ा पंथ पर एकत्रित होंगे। वहां से गाडगिल चौराहा तक पहुंचकर रैली के रूप में तहसील कार्यालय जाएंगे। किसानों ने बताया कि बीते कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं एवं अनियमित बारिश के कारण फसलों का भारी नुकसान हो रहा है, लेकिन किसानों को फसल बीमा का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी को लेकर यह सामूहिक कदम उठाया जा रहा है।
आयोजनकर्ताओं ने सभी किसान बंधुओं से अपील की है कि अपने हक की लड़ाई में सभी अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। तहसील कार्यालय तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टरों की व्यवस्था भी की गई है, वहीं जो किसान अपने साधनों से आना चाहें वे स्वतंत्र हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।