चित्तौड़गढ़। पूज्य सिंधी पंचायत विकास समिति चित्तौड़गढ़ व झुलेलाल युवा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में सिंधी कॉलोनी प्रताप नगर स्थित भगवान झुलेलाल मंदिर में सिंधी समाज का चालिया पर्व बढ़े ही धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
इस दौरान चालिस दिवस तक सायंकाल झुलेलाल मंदिर में भगवान के विशेष श्रंगार के साथ समाज की महिलाओ द्वारा भजन किर्तन के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया जा रहा है।
झुलेलाल युवा सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश तुलसानी ने बताया की रविवार को महिलाओ व बच्चो की चेयर रेस एवं बच्चो की वन मिनट शो का आयोजन किया गया। प्रतियोेगिता के मुख्य अतिथि पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष कमलेश खटवानी, अध्यक्षता सचिव योगेश भोजवानी व विशिष्ट अतिथि चंद्र मलानी व शंकर वंगानी थे। बच्चो की चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम काव्यांश व द्वितीय गुंजन खत्री तथा महिलाओ की चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम आशा आहुजा व द्वितीय कोमल उदासी रहे, इसी क्रम में वन मिनट शो में ख्वाईश तलरेजा, सारांश मलानी, रियांश तुलसानी, यश वासवानी, दृष्टि उदासी व भव्या वरलानी विजेता रहे। इससे पूर्व शनिवार को जन्माष्टमी के अवसर पर झुलेलाल मंदिर के समीप देर रात्री तक मटकी फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विजेताओ को अतिथियो द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये।
इस अवसर पर शंकर वंगानी, लकी जयसिंघानी, भारत चांदवानी, सुरेश चंचलानी, सुनिल मलानी, भावेश नेनवानी, मनोज मेठानी, जितेन्द्र वासवानी, जितेन्द्र ओडवानी, प्राची तुलसानी, इंदु चंचलानी, राधिका मेठानी, वर्षा वंगानी सहित बढ़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।