चितौड़गढ़। जैन समाज के महत्वपूर्ण घटक संघ एकता के अग्रदूत जैन दिवाकर गुरुदेव चौथमल महाराज के प्रति समर्पित अखिल भारतीय श्री जैन दिवाकर संगठन समिति की जैन दिवाकर छात्रावास भवन नीमच में आयोजित राष्ट्रीय आमसभा बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील लाला बंब की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे राष्ट्रीय संरक्षक रमेश चंद्र भंडारी इंदौर ने चित्तौड़गढ़ के समर्पित सुश्रावक सीए डा आई एम सेठिया के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सदन द्वारा उनको सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।
चित्तौड़गढ़ से प्रथम बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर डा सेठिया के नाम की घोषणा होते ही पूरे सदन में हर्ष व उल्लास का माहोल बन गया। बैठक में राजस्थान मध्यप्रदेश सहित राज्य के कई जिलों से आए सदस्यो में नीमच के पूर्व नगरपालिका चेयरमैन संतोष चोपड़ा,समिति के प्रांतीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह चौधरी,कोषाध्यक्ष जयंती लाल डांगी इंदौर,,संगठन मंत्री सिद्धराज सिंगवी व पूर्व विधायक अशोक नवलखा निंबाहेड़ा,चित्तौड़ के महामंत्री राजेश सेठिया ,अजीत नाहर,अनिल पटवारी, अशोक छाजेड,विनय मारू इन्द्र सिंह बाफना,नरेश भड़कतियां,विकास भड़कतिया, राष्ट्रीय पदाधिकारी महावीर बाफना,ब्यावर,शीशराम विरवाल,श्रीपाल कोचिटा,संजय कोचीटा झावरा,विजय बाफना नीमच, विजय खटोड़ मंदसौर, विनोद मेहता किशनगढ़ कनक मल दक, शेष मल डानी सहित सभी उपस्थित सदस्यों और मातृशक्ति ने डा सेठिया का उपर्ना व माला पहना कर अभिनंदन किया।
नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डा सेठिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा की संगठन समिति में सभी सदस्यों को साथ लेकर समाज के युवा वर्ग और मातृशक्ति की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाएगी और देश भर में निवासरत दिवाकर परिवारों सहित जैन समाज के अन्य घटकों से समन्वय के लिए दिवाकर जी के संदेश के माध्यम से सामाजिक एकरूपता में जोड़ा जायेगा।