चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता व सोंदर्यता न केवल व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण है वरन यह एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या नगर परिषद क्षेत्र के प्रताप नगर स्थित झांझरिया तालाब के सोंदर्यकरण कार्य का अवलोकन कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व की भारतीय जनता पार्टी सरकार के दौरान भी झांझरिया तालाब के सोंदर्यकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया था, वर्तमान में पुनः इसके सौंदर्यकरण का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाया गया। इसके तहत राजस्थान की भजनलाल सरकार के स्वायत शासन विभाग द्वारा 3 करोड़ 63 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई है। इस स्वीकृति के तहत झांझरिया तालाब में गार्डन, दो पोण्ड, फव्वारे, पाथ वे, फिल्टर प्लांट का निर्माण कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। आने वाले समय में झांझरिया तालाब शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात होगी। इस कार्य के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है।
सोमवार को विधायक आक्या ने झांझरिया तालाब स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने नगर परिषद आयुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्य के लिये तैयार नक्शे का अवलोकन कर आवश्यक सुझाव देते हुए कार्य शीघ्र आरम्भ कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व नगर परिषद चेयरमैन सुशील शर्मा, अनिल ईनाणी, शैलेन्द्र झंवर, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र मीणा, सहायक अभियंता नरेन्द्र सिंह, राजन माली, बहादुर बैरवा, पिंटु मीणा, रामबक्ष कीर, शंकरलाल कीर, गणेश भोई आदि उपस्थित थे।