चीताखेड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश पिता जगदीश परमार निवासी चीताखेड़ा दिनांक 17 अगस्त 2025 को वंडर सीमेंट निंबाहेड़ा से अपनी ड्यूटी खत्म कर चीताखेड़ा अपने घर आ रहा था। तभी शाम को करीब 05 बजे के लगभग चार व्यक्तियों ने चीताखेड़ा-रंभावली (राजस्थान) मार्ग पर आवरी माताजी के पास राकेश परमार को रोका और बोला कि हमें फाइनेंस कंपनी वालों ने भेजा हैं। हमें पैसे दे या गाड़ी हम ले जाएंगे। राकेश परमार ने जब उनसे उनका पहचान पत्र मांगा तो उन्होंने नहीं दिया। साथ ही गाड़ी सीजिंग का लेटर भी मांगा तो नहीं बताया। जब राकेश परमार ने गाड़ी देने से मना कर दिया तो चारों व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की और राकेश परमार की होंडा एसपी 125 जिसका आरटीओ रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 44 1204 गाड़ी लेकर फरार हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्तियों में से 02 गांव बरखेड़ा तहसील छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। राकेश परमार द्वारा उक्त घटना को लेकर आज दिनांक 18 अगस्त को पुलिस सहायता केंद्र में आवेदन दिया गया हैं।