चित्तौडगढ़। लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ का वर्ष 2025-26 की नई कार्यकारिणी को रविवार सांय एक भव्य समारोह मे शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत लायंस क्लब के संस्थापक लायन मेलविन जॉन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवम् दीप प्रज्वल किया। और क्लब कि लायन सुजाता जी बंसल द्वारा ध्वज वंदना करी ओर विश्व शान्ति हेतु 2 मिनिट का मोन रखा गया।
निवर्तमान अध्यक्ष बसंती लाल वैद ने बताया की नई कार्यकारिणी मे नरेश नाहर को अध्यक्ष, विजयसिंह नरुका उपाध्यक्ष, एस एन बंसल सचिव मंजीतसिंह कोषाध्यक्ष तथा अशोक सोनी बसंती लाल वैद, रामस्वरूप कालानी को क्लब निदेशक के पद पर अपने अपने कर्तव्यों का बोध कराते हुए शपथ दिलाई गई, पदस्थापना अधिकारी सी पी विजयवर्गीय उप प्रान्तपाल कोटा मुख्य अतिथि पूर्व कॉन्सिल चौयरमेन अरविन्द चतुर थे।
दोनो मुख्य अतिथियो ने अपने उधबोधन में बताया कि वर्ष 2025,26 के नव नियुक्त गवर्नर लायन रामकिशोर ने इक स्लोगन आवो खुशियां बाटो के तहत लायंस क्लब चितौड़गढ़ को संदेश दिया कि ऊपरी स्तर से लेकर निचले स्तर के सभी जन नागरिकों को अपनी उत्कृष्ट सेवा कार्यों के साथ सार्थक करे। समारोह मे गत वर्ष उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आर सी शर्मा, पी आर सोनी, राम स्वरुप कालानी,दीपक वैष्णव, भरत नामा, विजय सिंह नरूका को मुख्य अतिथि ने लायंस पिन से सम्मानित किया।
नवनियुक्त अध्यक्ष लायन नरेश नाहर ने कहा कि क्लब के सभी सदस्यों को साथ एवम् सहयोग लेकर क्लब द्वारा संचालित सेवा गतिविधियों को आगामी वर्ष 2025,26 में ज्यादा से ज्यादा सेवा कार्य करके क्लब की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाऊंगा।
शपथ ग्रहण समारोह मे गत वर्ष जिन परिवारों ने लायंस क्लब के माध्यम से नेत्र दान किया उन्हें भी शाल और लायन्स क्लब का मोनो युक्त उपरना ओढ़ा कर सम्मानित किया।
5 नये सदस्यों लायन प्रवीण चेचाणी ,लायन शैलेंद्र अग्रवाल, लायन राजेश ढीलीवाल,लायन सुरेश टेलर,नंद लाल जी मनवानी को भी शपथ दिलाई गई। साल भर का सेवाकार्यों का ब्योरा बताया गया एवम् आगे भी लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ जन हित में सेवा कार्यों को मजबूती से करता रहेगा उक्त आयोजन में रोटेरी क्लब, भारत विकास परिषद एवम् जेसिश क्लब के पदाधिकारियों ने भी हमारे निमंत्रण पर शिरकत कि इनका क्लब के सदस्यो द्वारा स्वागत किया गया। सभा का सचालन एस एन बंसल व अशोक सोनी ने किया। कार्यक्रम के पश्चात एक मधुर संगीत संध्या प्रोग्राम भी रखा गया जिसका संचालन अमित चेचाणी ने किया।