मनासा। बरथुन जिसके उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि अंबाराम पाटीदार (सरपंच प्रतिनिधि) सुरेश पाटीदार (विधायक प्रतिनिधि) राकेश तिवारी (बूथ प्रभारी भाजपा) व समापन सत्र में संतोष मेवाड़ा (जिला प्रमुख मनासा) रणजीत सिंह चंद्रावत (अध्यक्ष बरथून विद्यालय) बनवारी लाल मोड़ (संकुल प्रमुख महागढ़) शंभू सिंह पंवार (वरिष्ठ प्रधानाचार्य खजुरी) सभी अतिथियों के आथित्य में संपन्न हुई।
सर्वप्रथम मंचासिन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। अतिथि परिचय बनवारी मोड़ (प्रधानाचार्य आंतरी माता) व विनोद धनगर (प्रधानाचार्य बरथून) द्वारा कराया गया। अतिथियों का स्वागत बने सिंह (संयोजक बरथून) ईश्वर सिंह चंद्रावत (कोषाध्यक्ष बरथून) लखन विश्वकर्मा (अभिभावक बरथून) मोनू राठौड़ (प्रधानाचार्य चपलाना) एवं लीला कांत विश्वकर्मा (प्रधानाचार्य देंथल) द्वारा किया गया। क्रिडा प्रतियोगिता में कबड्डी, खो -खो दौड़ लंबी, ऊंची कूद, गोला फेक, रांगोली, चित्रकला, एकल गीत एवं बौद्धिक प्रतियोगिताऐ संपन्न हुई। पूरे संकुल से 115 भैया/ बहिन सम्मिलित हुए।
इस खेलकूद समारोह में बनवारी मोड़, शंभू सिंह पंवार, राकेश रावत, लीलाकांत, मोनू, दिनेश धनगर, ललित धनगर एवं बरथून विद्यालय के आचार्य परिवार से सु. आस्था कुंवर, सु. निकिता कुंवर, सु. चंचल सुथार, सुभद्रा बैरागी, सु. श्वेता सोनी, सु. चंचल पाटीदार व सभी विद्यालय से पधारे आचार्य दीदी का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन बनवारी मोड़ द्वारा किया विद्यालय प्रधानाचार्य विनोद धनगर द्वारा सफल कार्यक्रम के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम के समापन के बाद सभी भैया बहिनों व आचार्य परिवार का सह भोज हुआ जिसमें विद्यालय की समिति अभिभावक बंधु सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य , आचार्य दीदी व कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का विशेष सहयोग रहा।