चित्तौड़गढ़। झांतला माता अन्नपूर्णा भोजनशाला समिति जो पिछले 3 वर्षों से मंदिर परिसर में बीमार एवं उनके परिजनों को भोजन की सेवा प्रदान कर रही है। वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान चितौड़गढ़ द्वारा भोजशाला समिति को इस वर्ष स्वर्गीय आरसी डाड मेमोरियल अवार्ड 2024/25 से सम्मानित किया गया। समिति के प्रचार प्रसार मंत्री जोगेंद्र सिंह होड़ा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ से सम्बद्ध होकर भारत के सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ नागरिक मंच के सम्मान से पुरुस्कृत होकर हर वर्ष चित्तौड़गढ़ शहर में उत्कृष्ट सेवा एवं सामाजिक सरोकार हेतु कार्यरत संस्थाओं को यह सम्मान प्रदान करता हैं।
वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान के अध्यक्ष बसंतीलाल जैन महासचिव राधेश्याम आमेरिया एवं उनके पैनल द्वारा सेवाभावी संस्थाओं का चुनाव किया जाता है। इस वर्ष यह सम्मान चिकित्सा सेवा समिति, मानव जल सेवा संस्थान एवं झांतला माता अन्नपूर्णा भोजनशाला समिति को मंच मुख्यालय शास्त्री नगर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित कर समिति संरक्षक राधेश्याम आमेरिया, संयोजक कमला शंकर मोड़, अध्यक्ष नंदकिशोर पारीक, सचिव राकेश स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष निर्भय शंकर जोशी, मंत्री ओमप्रकाश आमेरिया को वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष बसंती लाल जैन तथा उनकी टीम द्वारा माला, पगड़ी, शाल, उपरना, अभिनंदन पत्र एवं 2100 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। समिति सदस्यों द्वारा इस सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ नागरिक मंच का आभार व्यक्त किया गया।