मनासा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनासा पंच कचेलिया तेली समाज तेली मंदिर से सांवरिया सेठ के लिए आज सुबह 9ः00 बजे ढोल धमाकों के साथ पैदल रवाना हुए 13 वर्ष से लगातार यह यात्रा प्रथम दिन मनासा से मोड़ी माताजी, दूसरे दिन मोड़ी माताजी से निम्बाहेड़ा, तीसरे दिन निम्बाहेड़ा से साँवलिया जी रात्रि में पहुँचेगी, चौथे दिन ध्वजा चढ़ाकर भोजन प्रसादी ग्रहण कर मनासा के लिए प्रस्थान के साथ चार दिवसीय यात्रा रहती हैं।
प्रातः 7ः00 बजे से ही कचेलिया तेली समाज मंदिर पर एकत्रित हुए। यहां पर सामूहिक पूजा की गई एवं सभी यात्रियों का दुपट्टा पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राठौर समाज की महिलाएं एवं पुरुष एवं बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया, यात्रा 21 अगस्त को सांवलिया सेठ मंडफिया राजस्थान पहुंचेगी।