मंदसौर। जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। निर्णय लिया गया कि 25 अगस्त से 21 सितंबर 2025 तक सभी स्कूलों और कॉलेजों को तंबाकू मुक्त किया जाएगा। नियमों के अनुसार, स्कूल परिसर और आसपास 100 गज की परिधि में गुटका, बीड़ी-सिगरेट की दुकानें प्रतिबंधित रहेंगी। पहले से लगी दुकानों को भी हटाया जाएगा। साथ ही हर संस्था को परिसर में तंबाकू मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाना होगा और पिछले 6 माह में कम से कम एक तंबाकू नियंत्रण गतिविधि करना अनिवार्य होगा। एनटीसीपी नोडल अधिकारी डॉ. लेखा तंवर ने कहा कि इस पहल से छात्रों को तंबाकू की बुरी आदतों से बचाकर स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराया जा सकेगा।