BREAKING NEWS
KHABAR : नीमच जिले के सिंगोली में कांग्रेस.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले का अरनिया कुमार और अज्ञात.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : दशहरा मैदान में गणपति पंडाल निर्माण का.. <<     KHABAR : तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म,.. <<     NEWS : चित्तौड़गढ़ के उप नगरीय क्षेत्र.. <<     NEWS : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व.. <<     NEWS : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़.. <<     NEWS : शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की 194वीं जयंती.. <<     NEWS : चित्तौड़गढ़ के सुभाष चौक में जिला अध्यक्ष.. <<     NEWS : वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान चितौड़गढ़ ने किया.. <<     BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ की खाकी ने किया दम्पति के साथ.. <<     गुना में जैन संतों के खिलाफ अमर्यादित.. <<     माउंट आबू में धुमधाम से मनाया बछ बारस का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कांग्रेस में नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     KHABAR : 773 छात्राओं में से 78 को चश्मे की जरूरत,.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले के ग्राम सिमखेड़ा में दिल दहला.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
August 20, 2025, 4:51 pm
BIG NEWS : मंदसौर जिले की गरोठ थाना पुलिस और नाबालिग बालिकाएं, जब अचानक हुई गायब तो मची अफरा-तफरी, फिर जैसे ही एक्शन में आई खाकी, 72 घंटे में खंगाले 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज, पूछताछ में हुआ ये चौंका देने वाला खुलासा, पढ़े कमलेश प्रजापति की खबर 

Share On:-

गरोठ। मंदसौर जिले की थाना गरोठ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रावास से लापता हुई तीन नाबालिग बालिकाओं को मात्र 72 घंटे में सकुशल दस्तयाब कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17 अगस्त 2025 को विमुक्त जाति कन्या छात्रावास गरोठ की अधीक्षिका डॉ. कृष्णा सकवार ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 अगस्त की रात छात्रावास की तीन नाबालिग बालिकाएँ बिना बताए परिसर से कहीं चली गईं। इस पर थाना गरोठ में अपराध क्रमांक 336/25, 337/25 एवं 338/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

तलाशी अभियान-
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील के मार्गदर्शन और एसडीओपी विजय कुमार यादव सहित थाना प्रभारी हरीश मालवीय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीमों ने गरोठ से इंदौर तक करीब 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, विभिन्न रेलवे स्टेशनों के कैमरे चेक किए और मुखबिरों की मदद से बालिकाओं का पता लगाया।

आखिरकार तीनों बालिकाएँ इंदौर के खजराना गणेश मंदिर से सकुशल बरामद की गईं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे घूमने के इरादे से गरोठ से नागदा, रतलाम, चित्तौड़गढ़, दिल्ली लालकिला होते हुए इंदौर पहुँचीं। इस दौरान उनके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

सराहनीय योगदान-
इस कार्रवाई में एसडीओपी विजय कुमार यादव, थाना प्रभारी हरीश मालवीय, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर जगन्नाथ गुर्जर, चालक गोपाल झाला, प्रआर जीवनसिंह, आर रामकरण गुर्जर और आर संजय देतंवार का सराहनीय योगदान रहा।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE