गरोठ। मंदसौर जिले की थाना गरोठ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रावास से लापता हुई तीन नाबालिग बालिकाओं को मात्र 72 घंटे में सकुशल दस्तयाब कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17 अगस्त 2025 को विमुक्त जाति कन्या छात्रावास गरोठ की अधीक्षिका डॉ. कृष्णा सकवार ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 अगस्त की रात छात्रावास की तीन नाबालिग बालिकाएँ बिना बताए परिसर से कहीं चली गईं। इस पर थाना गरोठ में अपराध क्रमांक 336/25, 337/25 एवं 338/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
तलाशी अभियान-
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील के मार्गदर्शन और एसडीओपी विजय कुमार यादव सहित थाना प्रभारी हरीश मालवीय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीमों ने गरोठ से इंदौर तक करीब 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, विभिन्न रेलवे स्टेशनों के कैमरे चेक किए और मुखबिरों की मदद से बालिकाओं का पता लगाया।
आखिरकार तीनों बालिकाएँ इंदौर के खजराना गणेश मंदिर से सकुशल बरामद की गईं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे घूमने के इरादे से गरोठ से नागदा, रतलाम, चित्तौड़गढ़, दिल्ली लालकिला होते हुए इंदौर पहुँचीं। इस दौरान उनके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
सराहनीय योगदान-
इस कार्रवाई में एसडीओपी विजय कुमार यादव, थाना प्रभारी हरीश मालवीय, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर जगन्नाथ गुर्जर, चालक गोपाल झाला, प्रआर जीवनसिंह, आर रामकरण गुर्जर और आर संजय देतंवार का सराहनीय योगदान रहा।