मंदसौर। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम (आई.एस.एस.) घटक के संबंध में नागरिकों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 20 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक नगर पालिका परिषद मंदसौर के सभा हाल में आयोजित होगा। इस शिविर के दौरान योजना की पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, लाभों की जानकारी तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी उपस्थित अधिकारियों द्वारा दी जाएगी। साथ ही इच्छुक पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने में भी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत मिलने वाले लाभों का फायदा उठाएँ।