नीमच। जिले के जीरन तहसील के ग्राम पालासोडा हल्का नंबर 18 के किसानों ने खरीफ वर्ष 2023 के दौरान हुए फसल नुकसान के बावजूद बीमा लाभ न मिलने पर जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है।
किसानों का आरोप है कि बीमा कंपनी ने प्रीमियम लेने के बाद भी उन्हें जानबूझकर इस लाभ से वंचित रखा है। किसानों के मुताबिक खरीफ वर्ष 2023 में अत्यधिक बारिश और कीटों के हमले से उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई थीं। नियमानुसार, किसानों ने नुकसान की सूचना 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी को दे दी थी और सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की थी। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने समय पर बीमा प्रीमियम का भुगतान किया था, लेकिन इसके बावजूद बीमा कंपनी द्वारा पालसोड़ा के किसानों को फसल बीमा से वंचित किया गया है। इससे किसानों में भारी रोष है। एक किसान ने बताया कि हमने अपनी मेहनत की कमाई से प्रीमियम भरा था, इस उम्मीद में कि नुकसान होने पर हमें मदद मिलेगी। लेकिन अब हम ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस संबंध में, किसानों ने अब कलेक्टर कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया है कि वे इस मामले की जांच कराएं और बीमा कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें उनका बकाया बीमा लाभ जल्द से जल्द दिलवाएं।