देवास। गोगा नवमी के अवसर पर वाल्मीकि समाज ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ चल समारोह निकाला। समाज के लोग गोगादेव के पवित्र निशान अपने कंधों पर लेकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरे।
समारोह में खाटू श्याम मंदिर की झांकी विशेष आकर्षण बनी रही। अलग-अलग स्थानों से निकले निशान उज्जैन तिराहे पर एकत्र हुए, जहां से शोभायात्रा एबी रोड, सयाजी द्वार, तहसील चौराहा, एमजी रोड, नॉवेल्टी चौराहा और तीन बत्ती चौराहे से होते हुए सुभाष चौक पहुंची।
यात्रा मार्ग में जगह-जगह मंच बनाकर श्रद्धालुओं ने निशान की पूजा-अर्चना और स्वागत किया साथ ही पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया।अखाड़ा कलाकारों की रोमांचक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी ऊर्जावान बना दिया।
शोभायात्रा में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, सभापति रवि जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पुर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष मनोज राजानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने गोगानवमी पर शोभायात्रा में शामिल होकर पुजा अर्चना की ओर आशीर्वाद लिया।
रात देर तक चले इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और गोगादेव के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा।