नीमच। पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत नीमच सिटी पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की है। थाना प्रभारी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया तथा नगर पुलिस उप अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से 15 प्लास्टिक के कट्टों में भरा डोडाचूरा और एक अर्टिगा कार (क्रमांक RJ-27-UB-3869) जब्त की गई।
घटना का विवरण-
दिनांक 20 अगस्त 2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने सेंट फ्रांसिस स्कूल के सामने, नीमच-मनासा रोड पर नाकाबंदी की। इसी दौरान संदिग्ध अर्टिगा कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से 300 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी कन्हैयालाल पिता शंकरलाल रेंगर (उम्र 19 वर्ष, निवासी गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना नीमच सिटी पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फिलहाल आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्रोत और तस्करी नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम का योगदान-
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास पटेल एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस की इस सफलता से अवैध नशे के कारोबार पर एक और कड़ा प्रहार माना जा रहा है।