इंदौर। क्लीन सिटी बनाने के बाद अब नगर निगम इसे ग्रीन सिटी बनाने पर फोकस कर रहा है। इसके लिए लगातार पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आह्वान पर इस वर्ष 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। निगम का दावा है कि अब तक करीब 5 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं।
नगर निगम उद्यान विभाग के प्रभारी राजेन्द्र राठौर के अनुसार, हरित क्षेत्र बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। निगम ने शहरी सीमा में 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
बता दें कि 23 अगस्त को नायता मुंडला स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के सामने सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण कार्यक्रम होगा, जिसमें केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्य अतिथि रहेंगे।
इसके अलावा बिचौली मर्दाना क्षेत्र की 18 एकड़ जमीन पर एक दिन में 25 हजार पौधे लगाने की तैयारी है। यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में पौधारोपण कराने की योजना है। निगम अब तक यहां 10 हजार गड्ढे खुदवा चुका है।
11.82 एकड़ में ऑक्सीजन पार्क
प्रदेश सरकार ने भोपाल और इंदौर में ऑक्सीजन पार्क बनाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत इंदौर नगर निगम कनाडिया रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने गुलबर्ग परिसर के पीछे 11.82 एकड़ जमीन पर पार्क विकसित कर रहा है।
इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) आईआईटी जोधपुर तैयार कर रहा है। रिपोर्ट तैयार होने तक यहां पौधारोपण का कार्य शुरू करने की योजना है।