कुकड़ेश्वर। दिनांक 20 अगस्त 2025, रात्रि 8 बजे श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्रावण उत्सव मंडल की आम बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष उर्मिला पटवा ने की। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से हाल ही में सम्पन्न हुई शाही सवारी का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया। कोषाध्यक्ष तेजकरण सोनी ने वर्ष 2025 का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष कुल आय 3,30,120 रही, जबकि व्यय 2,58,770 हुआ। इस प्रकार मंडल के पास 71,350 की शुद्ध बचत रही।
पूर्व बचत 6,56,021 को जोड़कर मंडल की कुल राशि अब 7,27,371 हो गई, जो सेंट्रल बैंक में जमा है। प्रस्तुत आय-व्यय का अनुमोदन उपस्थित शिवभक्तों ने करतल ध्वनि से किया।
बैठक में श्रावण उत्सव के सफल आयोजन की सराहना की गई तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तृत चर्चा हुई।