शाजापुर। जिला मुख्यालय पर मंडी में अव्यवस्थाओं से परेशान प्याज लहसुन के व्यापारी और किसानों के द्वारा मंडी के सामने शहरी हाईवे पर प्रदर्शन कर रोड को जाम किया गया मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची।
लेकिन नाराज किसानों ने सड़क पर ही जाम लगा दिया है। और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी किसानों के द्वारा की जा रही है मौके पर प्रदर्शन कर रहे प्याज व्यापारी ने चर्चा में बताया कि मंडी हमसे एक प्रतिशत का टैक्स लेती है लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां पर कुछ भी नहीं है शेड जिन पर अन्य व्यापारी का अनाज एक महीने से रखा हुआ है उन्हें नहीं हटाया जा रहा है। प्याज बाहर खुले में पड़ी होने से गीली हो रही है। जिससे प्याज का भाव नहीं मिल पा रहा है।
मंडी में काफी लंबा जाम लगा रहता है। इसके कारण गत दिनों एक किसान को हार्ट अटैक आ गया ओर जाम के कारण उसे समय पर मंडी से बाहर अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी आई।
किसानों ने ओर व्यापारियों ने मंडी प्रबंधन पर व्यवस्थाएं किसान हित में व्यापारी हित में नहीं करने का आरोप लगाते हुए यह प्रदर्शन किया है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार थाना प्रभारी ने समझा इसके बाद मंडी के गेट खुलवाएं एवं जाम खुलवाया।