कुकड़ेश्वर। पहले सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुँचाने वाले सफेद मच्छर अब पूरे तहसील क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गए हैं। हर गाँव में इनका आतंक इस कदर है कि सुबह से शाम तक लोग परेशान रहते हैं। ये मच्छर कभी सांस लेते वक्त नाक के जरिए शरीर में चले जाते हैं तो कभी मुंह में, जिससे लोगों को सर्दी, खाँसी और तेज बुखार जैसी बीमारियाँ हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सफेद मच्छर काटने में इतने खतरनाक हैं कि एक बार काटने पर असहनीय पीड़ा होती है। लोग इनसे बचाव के लिए जतन कर रहे हैं लेकिन कोई स्थायी समाधान सामने नहीं आ रहा।
जरूरी है दवा का छिड़काव-
स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि हर पंचायत स्तर पर मच्छरों की रोकथाम के लिए दवाओं का छिड़काव करवाया जाए। यदि समय रहते रोकथाम नहीं की गई तो आने वाले दिनों में हालात गंभीर हो सकते हैं और अस्पतालों में बिस्तरों की भारी कमी हो जाएगी।
जिला प्रभारी का बयान-
जिला प्रभारी बसपा नीमच, डॉ. डी. आर. करेशिया ने बताया कि सफेद मच्छरों के कारण लगातार बीमारियाँ फैल रही हैं। यदि प्रशासन ने शीघ्र ही पंचायत स्तर पर छिड़काव की व्यवस्था नहीं की, तो बड़ी संख्या में लोग बीमार होकर अस्पतालों में भर्ती होने को मजबूर होंगे।