भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। प्रदेश में अब तक 32.4 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो वार्षिक कोटे का 87 फीसदी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में भी कल झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया।
मध्य प्रदेश में मानसून की सक्रियता चरम पर है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश से गुजर रही एक मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से बारिश का दौर जारी है। इस सीजन में अब तक 32.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 6 इंच अधिक है और वार्षिक कोटे का 87 फीसदी पूरा हो चुका है। खासकर जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभागों में भारी बारिश ने कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। इन जिलों में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश होने की संभावना है। बैतूल और मंडला से गुजर रही मानसून ट्रफ के साथ दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर भी बारिश को और तीव्र कर रहा है।