मुरैना। आज रोटरी क्लब रॉयल्स द्वारा मुरैना रॉयल बैंक्विट हॉल में बड़े ही धूमधाम से नन्दोत्सव कार्यक्रम परिवार सहित मनाया गया। जिसमें ग्वालियर से आए बालाजी आर्केस्ट्रा द्वारा अद्भुत भजन संध्या एवं श्री राधा कृष्ण जी की अद्भुत प्रस्तुति की गई एवं जिसमें करौली एवं जयपुर से बुलाए गए कलाकारों द्वारा संगीत में भजन संध्या प्रस्तुत की रोटरी क्लब के सभी वरिष्ठ सदस्य एवं सभी सदस्य परिवार सहित पधारे जिसमें मुख्य अतिथि भगवाताचार्य पंडित महेश मिश्रा जी, सिटी कोतवाली टी आई दिपेन्द्र यादव जी रहे। एवं शहर के बिभिन्न क्लबों के गणमान्य जन उपस्थिति रहे, साथ ही क्लब के अध्यक्ष निखिल बंसल,सेक्रेटरी गौरव मित्तल,कोषाध्यक्ष अमरीश शर्मा, विकास अग्रवाल, जी एस आर कौशल सिंघल,अनिल शिवहरे,अभिषेक गोयल पंकज गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुरैना के कई वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत एवं सफल रहा।