बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। उन्होंने बुरहानपुर में केला अनुसंधान केंद्र स्थापित करने की मांग की। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नई सड़कों के निर्माण की मांग रखी।
सांसद पाटील ने बताया कि बुरहानपुर जिले में 26 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में केले की खेती होती है। जिले को श्एक जिला एक उत्पादश् योजना में केला फसल के लिए चुना गया है। क्षेत्र में कोई केला अनुसंधान केंद्र नहीं है। यह केंद्र फसल में आने वाली समस्याओं के समाधान में मदद करेगा।
क्षेत्र के किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
प्रस्तावित अनुसंधान केंद्र में टिशु कल्चर, जैव प्रौद्योगिकी, मृदा विज्ञान और फसल संरक्षण की सुविधाएं होंगी। यह केंद्र उद्यानिकी फसलों में सुधार, उत्पादन बढ़ाने और कटाई के बाद प्रबंधन में मदद करेगा। इससे क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
बाजार तक उपज पहुंचाने में होगी सुविधा
केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेगी। बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में नई सड़कों की स्वीकृति से किसानों को अपनी उपज को बाजार तक पहुंचाने में सुविधा होगी।