अशोकनगर जिले अंतर्गत आने वाले बांग्ला चौराहा मुंगावली नेशनल हाईवे 346 पर बहादुरपुर तहसील के पास ग्राम झागर बमुरिया में बीती रात हुई झमाझम बारिश से एक 200 साल पुराना विशाल पीपल का पेड़ भरभरा कर गिर गया।
ग्रामीणों ने बताया सुबह करीब सुबह 4ः00 बजे झमाझम तेज बारिश के बीच पीपल का पेड़ गिर गया। गनीमत रही के उस समय कोई वाहन नहीं निकल रहा था जिससे कोई जनानी नहीं हुई। भाई ग्रामीणों ने बताया कि यह काफी विशाल पेड़ था और लगभग 200 साल पुराना पेड़ था।
पेड़ के गिरते ही नेशनल हाईवे 346 पूरी तरह से बंद हो गया और यह लगभग 8 घंटे तक बंद रहा जिससे दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई 8 घंटे बाद बड़ी मस्कत से गिरे हुए पीपल के पेड़ को हटाया गया इसके बाद लगभग दोपहर 12रू00 बजे तक नेशनल हाईवे चालू किया गया।