नीमच। मालवा-मेवाड़ क्षेत्र के धार्मिक आस्था केंद्र मंडफिया धाम स्थित सांवलिया सेठ के दरबार में मत्था टेकने के लिए खेरमालिया से पदयात्रियों का जत्था 23 अगस्त, शनिवार को रवाना होगा। इस विशाल पैदल यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गहरी श्रद्धा और अपार उत्साह देखा जा रहा है।
श्रद्धालु यह यात्रा देश में खुशहाली, अमन-चौन और गांव की सुख-समृद्धि की कामना के साथ सांवलिया सेठ के चरणों में मत्था टेकने के उद्देश्य से करेंगे।
इस यात्रा का आयोजन श्री सांवलिया मित्र मंडल, खेरमालिया द्वारा किया जा रहा है। मंडल ने बताया कि पैदल यात्रा का शुभारंभ 23 अगस्त, शनिवार को प्रातः 3 बजे सती माता मंदिर से किया जाएगा।