नीमच। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए नीमच जिले से मथुरा-वृन्दावन तीर्थदर्शन यात्रा 21 अगस्तसे 24 अगस्त2025 तक आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के लिए नीमच जिले से 250 यात्रियों का चयन कर, उन्हें यात्रा के लिए रवाना किया गया हैं।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत गुरूवार को नीमच जिले से 250 यात्रियों का दल मथुरा-वृंदावन की निरूशुल्क तीर्थदर्शन यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक विशेष ट्रेन से रवाना हुआ। साथ ही 10 अनुरक्षक भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं। मुख्य अतिथि वंदना खण्डेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, हेमंत हरित, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, दीपक नागदा, नीलेश पाटीदार, दारासिह, अनिल माली, रोशन वर्मा, एसडीएम संजीव साहू ने तीर्थ यात्रा पर जा रहे यात्रियों का पुष्पमाला पहंनाकर, स्वागत किया और उन्हें विशेष ट्रेन से मथुरा-वृंदावन के लिए रवाना किया। इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 10 कर्मचारी अनुरक्षक के रूप में मथुरा-वृंदावन गये है। नीमच जिले के तीर्थ यात्रियों का यह दल 24 अगस्त 2025 को अपनी तीर्थ यात्रा पूरी कर, पुनरू वापस नीमच लौटेगा।
मुख्य अतिथि वंदना खण्डेलवाल एवं हेमंत हरित ने सभी तीर्थ यात्रियों को सफल एवं सुखद तीर्थयात्रा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण,पार्षदगण,तहसीलदार संजय मालवीय सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री एवं उनके परिजन उपस्थित थे।