बुरहानपुर। बहादरपुर से लोनी तक 5 किलोमीटर की सड़क की खस्ता हालत के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सिंधी बस्ती से बहादरपुर तक का मार्ग भी जर्जर स्थिति में है।
गुरुवार को बहादरपुर, लोनी, बिरोदा और आसपास के गांवों के निवासी बहादरपुर में एकत्रित हुए। प्रदर्शन के दौरान ही ठेकेदार ने सड़क का पैचवर्क शुरू कर दिया। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह अस्थायी समाधान है और बारिश होते ही सड़क फिर खराब हो जाएगी।
ग्रामीण रवि काले ने बताया कि हाल ही में सड़क पर सफेद पट्टियां बनाकर वेरिफिकेशन किया गया, लेकिन उचित निगरानी नहीं की गई। सड़क की खराब स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
कांग्रेस नेता हेमंत पाटील के अनुसार, सड़क निर्माण से पहले पैचवर्क के लिए 2 करोड़ रुपए का बजट मिला था। लेकिन काम सही तरीके से नहीं हुआ। पहले भी इस मार्ग के लिए कई बार आंदोलन हो चुके हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क का उचित निर्माण नहीं किया गया तो वे फिर से आंदोलन करेंगे। स्थानीय निवासी विजय उमाले ने कहा कि खराब सड़क से आसपास के सभी ग्रामीण परेशान हैं।