मंदसौर। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत मंदसौर जिले से मथुरा-वृंदावन की पावन यात्रा का शुभारंभ हर्षाेल्लास एवं भक्तिभाव के साथ हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा उन्हें ट्रेन में बैठाकर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, राजेश दीक्षित, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी में एसडीएम, सहित अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी तीर्थ यात्री मौजूद थे।
मथुरा-वृंदावन यात्रा 21 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक रहेगी। शासन द्वारा मंदसौर जिले के लिए कुल 250 सीटें आवंटित की गई थीं। जिनमें से सभी सीटों पर चयनित श्रद्धालुओं को रवाना किया गया। यात्रियों के चेहरों पर आध्यात्मिक उल्लास एवं प्रभु के दर्शन की अपार खुशी झलक रही थी।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के माध्यम से वृद्धजनों एवं श्रद्धालुओं को निरूशुल्क तीर्थ यात्रा का लाभ मिल रहा है, जिससे वे जीवन में आध्यात्मिक शांति, सद्भावना और ऊर्जा प्राप्त कर सकें। श्रद्धालुओं ने भी शासन एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह यात्रा उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव होगी।