गुना। किसानों को आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय किसान संघ ने प्रदर्शन किया। उन्होंने रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। हनुमान चौराहे से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली।भारतीय किसान संघ के बैनर तले गुना तहसील के किसान हनुमान चौराहे पर एकत्रित हुए।
यहां उन्होंने धरना दिया। इसके बाद यहां से रैली निकाली। रैली निकालते हुए वे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।
सरकारों ने किसानों के पक्ष में ऐसी की नीति अभी तक नहीं बनाई है, जिससे किसान स्वावलंबी बन सके और सम्मान से जी सके। वर्तमान में खरीफ फसल मक्का आदि अति वर्षा के कारण गुना तहसील सहित सम्पूर्ण जिले 70ः से अधिक नष्ट हो चुकी है।
कृपया फसल का सर्वे कराकर मुआवजा एवं बीमा की राशि किसानों की तत्काल दी जाए, जिससे किसान आगे रबी सीजन की तैयारी कर सके।
वर्तमान खरीफ फसल में रासायनिक खाद डीएपी और यूरिया की बहुत ज्यादा परेशानी किसानों को झेलना पड़ी है। औने पौने दाम में किसानों ने मजबूरीवश खाद खरीदा है। भारतीय किसान संघ मांग करता है की रबी सीजन में ऐसी परिस्थिति न बने, इसलिए रासायनिक खाद जिले की सभी सोसाइटी में सभी किसानों को नगद में देने की शासन प्रशासन व्यवस्था करे।
सरकार सभी किसानों को सोसायटियों का सदस्य बनाने का अभियान चलाए, भले ही किसान ने अन्य बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ले रखा हो।
ज्ञापन में आगे कहा गया कि गोमाता सड़कों और गांवों में रह रही है। उसको पंचायत की सभी गौशालाओं में भिजवाया जाए। उनके चारे पानी की व्यवस्था की जाए, जिन पशुओं के कानों में टैग लगा है, उससे मालिक की पहचान कर उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
जिले की सहकारी समितियों में कर्मचारियों द्वारा धांधली कर किसानों के साथ बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। जैसे गुना तहसील की धमनार सोसाइटी के प्रबंधक की सबूतों के साथ शिकायतें हुई हैं, उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इसी प्रकार आरोन की रामपुर सोसाइटी भी इसी प्रकार का घपला हुआ है। इनकी जाँच कराकर भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।