नीमच। आज मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सादर भेंट की। इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मनासा विधानसभा क्षेत्र एवं संपूर्ण नीमच जिले के गांवों में सोयाबीन फसल पिला मोज़ेक रोग से बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। विधायक मारू ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रभावित किसानों को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि वे राहत महसूस कर सकें।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार सदैव किसान हितैषी रही है और आगे भी किसानों के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की हर समस्या का संवेदनशीलता से समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री और विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति तथा आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की।